आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। लंबे समय के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग मंडल शाहपुर को अपना अधिशाषी अभियंता मिल ही गया। इंजीनियर अंकज सूद ने अधिशाषी अभियंता का कार्यभार संभाल लिया। अंकज सूद इससे पहले लोक निर्माण विभाग उपमंडल पंचरुखी में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। अभी हाल ही में वे पदोन्नत होकर अधिशाषी अभियंता के पद पर तैनात हुए है।
अंकज सूद ने कहा कि आपदा के दौरान शाहपुर की सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची है तथा उन सड़कों की दशा सुधारना उनका पहला मकसद रहेगा।
उन्होंने कहा कि वे शाहपुर मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों की जानकारी हासिल कर रहे हैं तथा जल्द ही वे सभी सड़कों का निरीक्षण करेंगे, जिन सड़कों की दशा सुधारने की आवश्यकता होगी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों व योजनाओं को धरातल पर उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। यहां बता दें कि लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय शाहपुर में पिछ्ले लंबे समय से अधिशाषी अभियंता का पद रिक्त चल रहा था, अब विधायक केवल सिंह पठानिया की बदौलत शाहपुर मंडल को अपना नया अधिशाषी अभियंता मिला गया है तो लोगों को राहत मिलेगी।