सुभाष बने उदय गद्दी जनजातीय समाजसेवा समिति के अध्यक्ष  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, धर्मशाला। उदय गद्दी जनजातीय समाज सेवा समिति की बैठक सोमवार को धर्मशाला में हुई जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुभाष चंद को अध्यक्ष, राजिन्द्र कपूर उपाध्यक्ष, भरत जरियाल को महासचिव, किशोरी लाल सह सचिव, सरोज कुमार बरसैण को कोषाध्यक्ष व प्रमोद सिंह सुंधू को मीडिया प्रभारी चुना गया। गोपाल दास चौराही, सुनील राणा, कुलदीप पठानिया व राजेश राणा को मुख्य सलाहकार का कार्यभार सौंपा गया।

इससे पहले पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों ने पिछले कार्यकाल के दौरान हुई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें समिति की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए योजना बनाई गई।

समिति गद्दी बहुल क्षेत्र के स्कूलों में गर्म वस्त्रों का वितरण, भविष्य में समिति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति, समिति के विस्तार के लिए क्षेत्र के आधार पर इकाइयों का गठन, भविष्य में गद्दी समुदाय के सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विशेष रूप से कार्य करेगी। इसके अलावा समाज के लोगों में मेल-जोल स्थापित करने के लिए त्रैमासिक बैठकों का सुचारू रूप से आयोजन करेगी। हाल ही में राख नगरी में एक परिवार के साथ प्राकृतिक दुर्घटना को लेकर परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पूर्व प्रधान राजेश राणा, विनोद राणा, रविशंकर, सुरेश कपूर, सुनील शर्मा, राकेश कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *