आवाज़ ए हिमाचल
मैड्रिड। स्पेन के दक्षिण-पूर्वी शहर मर्सिया के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने रविवार को दी।
आपातकालीन सेवाओं ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मर्सिया के नाइट क्लब में आग लगने की घटना में नया अपडेट देते हुए कहा कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इस बीच, मर्सिया के मेयर जोस बैलेस्टा ने पीड़ितों के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
स्पैनिश मीडिया ने बताया कि मृतकों में से कई लोग एक ही ग्रुप के हैं, जो क्लब में जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। मृतकों के शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।