आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर महिला प्रशिक्षुओं द्वारा यूएसी यानि बिना हत्यार से लडा़ई कैसे लड़ी जाती है इसका प्रदर्शन किया। कराटे और जूडो के करतव दिखाए। हाथ से ईंटे तोड़ी व आग के गोले के बीचों बीच जम्प किया।कमांडोज ने भी अपने अपने करतव दिखाए। वेपन पीटी में निजी हथियारों द्वारा देश की भूमि को नमन किया।
इस दौरान पुरुष प्रशिक्षुओं द्वारा नान चाकू का प्रदर्शन किया।
तरह तरह की कला बाजियां दिखाईं ।तिरंगे को लहराते हुए दिखाया। ब्रास बैंड के साथ ड्रिल भी की। इस दौरान कांग्रेस ब्लाक सुलह की ओर से सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का चैक भेंट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुक्खविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इस दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। पास आऊट होने वाले सभी पुलिस आरक्षीगण तथा उनके माता-पिता को में बहुत बहुत बधाई देता हूं, उन्होंने अपने आगामी पेशेवर जीवन के लिए प्रशिक्षण अवधि में आवश्यक दक्षता हासिल कर ली है।वे अब शीघ्र ही सभी हिमाचल प्रदेश पुलिस परिवार में शामिल होंगे। आगे उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वे संविधान, प्रजातांत्रिक मूल्यों एवं कानून के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा आम जनमानस की भावनाओं को समझते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी निष्ठा एवं जोश से परिपूर्ण परेड को देख कर मुझे पूरा विश्वास है कि आप इसी आत्मविश्वास,अदम्य साहस एवं सहानुभूति के भाव से प्रदेश के लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे।आपका उत्कृष्ट यह प्रदर्शन प्रशिक्षण यह दर्शाता है कि वास्तव में पुलिस का काम बहुत संजीदा होता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भले ही आपको अपनी सेवा काल के दौरान कई मौकों पर आलोचनाओं व निंदा का सामना करना पड़े , लेकिन आपने अपने कर्तव्य तथा मानवता के पथ से कभी भी विचलित नहीं होना है। संयम तथा साहस के साथ कानून के अनुरूप सही निर्णय लेना है। आप सभी पुलिस बल का महत्वपूर्ण हिस्सा हो। आप जनता के बीच किस भाव से कार्य करते हैं, किस प्रकार का व्यवहार करते हैं और उनकी समस्याओं को किस प्रकार से सुलझाते हो उसी पर पुलिस की छवि निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस से सदा यह अपेक्षा रहती है कि वह समाज में ऐसी व्यवस्था कायम करेंगे जिसके अंतर्गत अपराधियों को सजा मिल और निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिले। अंत में उन्होंने एक ‘झलक पत्रिका’ का भी विमोचन किया।
इस कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा प्रधानाचार्य अभिषेक त्रिवेदी भारतीय पुलिस सेवा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण तथा कानून व्यवस्था हिमाचल प्रदेश, संजय कुण्डू भारतीय पुलिस सेवा पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश व पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशीश बुटेल, सुलह कांग्रेस ब्लाक के अध्यक्ष संजम चौहान एवं बहुत से गण्यमान्य मौजूद रहे।