: नृत्य, अभिनय और माॅडलिंग का शौक बनी वर्षा की पहचान
: मिस व्यासपुर रह चुकी है वर्षा
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर की वर्षा शर्मा का सपना है कि वह माॅडलिंग और डांसिग में अपना भविष्य बनाए तथा जिला का नाम रोशन करें। जयपुर में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की माॅडलिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर वर्षा ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। यहां पर वर्षा देश भर से आई सुंदरियों की प्रतियोगिता में टाॅप टैन में अपनी जगह बनाई। जो कि छोटे से शहर बिलासपुर के लिए बड़ी बात है। एक ट्रक चालक की बेटी के हौंसलों और सपने के आगे प्रयास छोटे पड़ना शुरू हो गए हैं। साई फरड़या की रहने वाली वर्षा का कहना है कि बेटियों को भी आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है तथा माता पिता को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को उनकी रूचि के अनुसार कार्य करने दें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें। अभी हाल में ही में बिलासपुर में संपन्न हुए व्यास उत्सव में मिस व्यास-2023 का खिताब जीतने वाली वर्षा शर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों से हुई है जबकि इन्होंने पीजीसी बिलासपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर शिवा बीएड कालेज से बीएड की और इग्नो दिल्ली से हिंदी में एमए की है। बचपन से ही एक्टिंग और डासिंग में रूचि रखने वाली वर्षा ने अपने हुनर के जलबे
राष्ट्रीय स्तर तक बिखेरे हैं। इन्होंने वर्ष 2017 में रोहतक हरियाणा में संपन्न हुए युवा उत्सव में हिमाचल की टीम का
अहम हिस्सा लिया। यही नहीं आल इंडिया डांस काॅपींटिशन कत्थक में टाॅप टैन में रहकर वर्षा ने साबित कर दिया कि वह हर प्रकार के नृत्य बखूबी कर सकती है। विंटर कार्निवाल मनाली में ओल्ड फिल्मी डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा वर्षा को रंगमंच का भी शौक है। उन्होंने उड़ान थियेटर ग्रुप के साथ जुड़कर कई नाटकों में भाग लेकर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
अभी हाल ही में विशाल इंवेंट गुरू के बैनर तले पालमपुर में संपन्न हुए मिस, मिसेज शान ए हिमाचल सीजन-4 में निर्णायक मंडल में जगह बनाकर इन्हें प्रदेश की सुंदरियों को जज करने का सुनहरा मौका मिला। यहां पर वर्षा को पब्लिक चाॅयस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित हुई मिस कहलूर प्रतियोगिता में वर्षा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।