विकलांग और बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना प्राथमिकता: पवन कुमार

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र मीतियां मैं स्वयं प्रकट मां दुर्गा देवी जी के दरबार में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां लोगों के साथ साझा की गई। चलने फिरने में असमर्थ गांव के बुजुर्गों के आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए गए और आयुष्मान भारत योजना व हिमकेयर योजना के तहत लोगों को लाभ पहुंचाया गया। स्वयं प्रकट मां दुर्गा देवी जी के दरबार में कमेटी के प्रधान दुर्गा दास की अनुमति से इस कैंप का आयोजन किया गया। असमर्थ लोगों को यह सुविधा मिल पाई है। आशा वर्कर सुनीता और जन सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार सूरज हरे राम प्रिंस के भरपूर सहयोग से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाया है। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत मटूली मैं भी जन सेवा केंद्र टीम सदस्य सूरज कुमार और संचालक पवन कुमार ने ग्राम पंचायत प्रधान कमल किशोर की मौजूदगी में कैंप का आयोजन किया। पंचायत प्रधान मटली कमल किशोर का कैंप को सफल करने में भरपूर सहयोग मिला। पंचायत चौकीदार हीरा पाल की ओर से भी भरपूर सहयोग रहा। पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मटली के प्रांगण में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया गया और साथ में जिनके आधार अपडेट नहीं है, उनका आधार संबंधित समस्याओं का निपटारा करवाया गया।

यह कैंप लगातार हर वर्ष जन सेवा केंद्र राम शहर संचालक पवन कुमार की ओर से लगाया जाता है जिसके लिए पूरी पंचायत कि और से जन सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार का बहुत आभार जताया। असमर्थ लोगों के लिए अपनी टीम को लेकर उनके घर द्वार जाकर हर सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *