: थाना प्रभारी की अनूठी पहल
: आरोपियों को कराई जा रही मेडिटेशन
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर जिला का पुलिस थाना बरमाना जिले में ही नहीं बल्कि राज्य का ऐसा पहला थाना होगा जहां किसी भी अपराध में संपलिप्त आरोपियों से हिंसकता से नहीं प्यार से भी निपटा जाता है। यूं कहे कि धार्मिक आस्था की ओर उनका ध्यान डायवर्ट किया जाता है। इसी के चलते पुलिस थाना बरमाणा में थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने एक अनूठी पहल शुरू की है। थाने के अंदर आरोपियों को मेडिटेशन करवाई जा रही है। यही नहीं थाना प्रभारी समय-समय पर कैदियों की काउंसलिंग भी करवा रहे हैं। थाने के अंदर हर दिन इन लोगों की शुरुआत ‘ऊँ’ के उच्चारण के साथ होती है। उनकी जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए सुबह शाम दोपहर ऊँ’ का उच्चारण करवाया रहा है। पुलिस थाना बरमाणा प्रभारी रूप लाल कथानिया ने बताया कि उन्हें चोरों की चोरी व हरकतों से नफरत है, न कि व्यक्ति से। अगर इस तरह के व्यक्तियों को किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत समस्याओं एवं कठिनाइयों को दूर करने के लिए सलाह और मार्गदर्शन, परामर्श बहुत जरूरी है। ऐसा करने से अपराध प्रवृति घट सकती है।
परामर्श का उद्देश्य व्यक्ति की समस्याओं के समाधान में उसकी सहायता करना है और यह भी एक सेवा है जिससे व्यक्ति का भविष्य भी बदल सकता है।