: विभाग में विलय की रखी मांग
: जब तक विभाग मे विलय नहीं तब तक जारी रहेगी कलम छोड़ हड़ताल
: जिला परिषद खंड विकास नूरपुर के कर्मचारी ब्लॉक् कार्यालय नूरपुर के बाहर पंचायती राज विभाग में उन्हें मर्ज़ करने की मांग क़ो लेकर आज धरने पर बैठ गए।
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। कनिष्ठ अभियंता नीलम कुमारी ने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर रैली के रूप में शिमला गए थे लेकिन हमें वहाँ से निराश होकर लौटना पड़ा।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग हैं कि हमारा विभाग मे विलय किया जाए।उन्होंने कहा की ज़ब तक हमारा विभाग मे विलय नहीं होता तब तक कलम छोड़ो हड़ताल जारी रहेगी। जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद पठानिया ने बताया कि उनकी हड़ताल अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक मात्र मांग यही है कि उनका विभाग मे विलय में। चाहे विलय पंचायती राज विभाग मे हो या ग्रामीण विकास विभाग मे हो। क्यूंकि सरकार द्वारा जो अन्य कर्मचारियों क़ो सुविधा दी जा रही हैं उसमें हमें कोई भी सुविधा नहीं मिल रही हैं।
उन्होंने बताया की हमें पुरानी पेंशन मे भी नहीं लिया गया जबकि सभी कर्मचारियों क़ो छठे वेतन मिल रहा हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह हैं कि जल्द -से जल्द हमारा विभाग मे विलय किया जाए ताकि हम पंचायतों मे लौटे ओर काम काज शुरू कर सकें।