आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, रैत। द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय रैत के तत्वावधान में ईको क्लब द्वारा स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ने किया स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। यह जानकारी प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सवच्छ भारत अभियान 2 अक्तूबर 2014 से भारत सरकार मना रही है। इसका मूल उद्देश्य अपने स्वास्थय के साथ साथ अपने वातावरण को साफ रखना है। क्योंकि यहाँ गन्दगी होगी वहाँ बहुत-सी बीमारियों उत्पन्न हो जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए के बच्चों एवं अध्यापको ने ‘स्वच्छता प्रतिज्ञा’ ली इसके माध्यम से संदेश भी दिया माध्यम से सन्देश भी दिया। इस मौके पर सभी बच्चों ने महाविद्यालय के आसपास को सफाई की और इस पखवाड़े में जागरूकता फैलाने के लिए अपने गांव में भी लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।