आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। महान वैज्ञानिक लुई पैस्टर की पुण्यतिथि पर मनाये जाने वाल विश्व रैबीज डे पर पशु पालन विभाग बिलासपुर ने जिला भर के 1073 कुत्तो को मुफ्त में एंटी रैबीज का टिका लगाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य / प्रजनन पशु पालन विभाग बिलासपुर ने बताया कि महान वैज्ञानिक लुई पैस्टर ने विश्व की पहली प्रभावित वैक्सीन बनाने में विशेष योगदान है उनकी पुण्यतिथि पर पुरे विश्व में हर साल 28 सितम्बर को विश्व रैबीज डे मनाया जाता है इस बार पशु पालन विभाग ने इस उपलक्ष्य पर जिला भर में आवारा तथा पालतू कुत्तो को मुफ्त में एंटी रैबीज टिका लगाया। उन्होंने बताया कि जिला भर के विभिन्न क्षेत्रो में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारियो ने स्कूल, कॉलेज व पंचायत घर में जाकर छात्रों, अध्यापको, पंचायत प्रतिनिधिओ तथा स्थानीय जनता को रैबीज के बारे में जागरूक किया। उपनिदेशक ने बताया कि यह शिविर एक सप्ताह तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि आज इस मुफ्त टीकाकरण के तहत बहु उद्देशीय पशु चिकित्सा केंद्र बिलासपुर में 89, उप मंडलीय पशु चिकित्सालय चांदपुर में 96, उप मंडलीय पशु चिकित्सालय घुमारवीं में 75, पशु चिकित्सालय छकोह में 70, जुखाला में 50, नम्होल में 55, स्वारघाट में 215, घवांडल में 30, ऋषिकेश में 40, दधोल में 35, हर्लोग में 20, हटवाड में 20, झंडूता में 50, बस्सी में 10, कुठेडा में 10, गेहडवीं में 58, दयोथ में 25, टेपरा में 25, कसेह में 30 तथा दस्लेहडा में 70 कुत्तो को मुफ्त में टीकाकरण किया गया।