कुवैत में लापता हुआ ऊना के बहडाला का राजकुमार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

ऊना। जिला ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बहडाला का रहने वाला राजकुमार नाम का युवक कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। इधर परिवार 23 सितंबर को लाडले की घर वापसी की तैयारी किए बैठा था, उधर लाडले से अब संपर्क ही टूट गया है। राजकुमार के इंतजार में बैठी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, वही परिवार के अन्य लोग भी उसकी सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं।

राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पति इसी साल जनवरी में परिवार के बेहतर पालन पोषण की लालसा लेकर कुवैत में नौकरी करने गए थे और एजेंट द्वारा जो वायदे किये गए थे वैसा उसे कुवैत में कुछ नहीं मिला जिसके बाद राजकुमार ने वतन वापिसी का मन बना लिया और उसने खुद अपनी पत्नी को 23 सितंबर को घर वापस आने की बात कही थी और नई दिल्ली से हिमाचल तक का रेल टिकट बुक करवाने को कहा था। पत्नी ने रेल टिकट बुक करवाकर पति को व्हाट्सएप पर भेजा लेकिन आजदिन तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। पत्नी ने लगातार पति से संपर्क करने के लिए उसे कॉल भी किया लेकिन फोन बंद आता रहा। यहां तक की उसका व्हाट्सएप भी अब मैसेज रिसीव नहीं कर रहा। राजकुमार की पत्नी ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पति का जल्द पता लगाकर उन्हें सकुशल घर वापस लाया जाए।

वहीं राजकुमार के पिता ओंकार सिंह ने बताया कि परिवार का पालन पोषण करने की जदोजहद के चलते उनका बेटा कुवैत गया था। लेकिन अब उनका अपने बेटे से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। बेटे को कुवैत भेजने वाले एजेंट के माध्यम से भी वह संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय दूतावास में भी ईमेल के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन वहां से भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। बेटे के लापता होने से चिंतित दिख रहे पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *