आवाज ए हिमाचल
28 अक्तूवर, धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यहां जारी प्रेस व्यान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राहुल गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना करने पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि इतिहास साक्षी है
कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के नेताओं ने देश तथा समाज को हमेशा एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं बना कर उनके उत्थान का काम किया है जबकि भाजपा और इसकी विचारधारा का एजेंडा ही धर्म, जाती, क्षेत्र तथा यहां तक कि लिंग के आधार समाज को बांटने का रहा है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा ने एक योजना के तहत देश की साम्प्रदायिक एकता को छिन्न भिन्न करने का षड्यंत्र किया है। प्रधानमंत्री की धूमिल होती छवि और भाजपा सरकारों की असफ़लतायों से जनता का ध्यान हटाने के ईरादे से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऐसा व्यान दिया है । कौशल ने कहा है कि समय बदल रहा है और देश की जनता अब मुखोटों के पीछे छिपे असली चेहरों को एवं उनके गुप्त एजेंडे को पहचानने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के चलते जमाखोरी बढ़ने लगी है जिसके परिणामस्वरूप मंहगाई आसमान छू रही है, देश का युवा रोज़गार छीनने तथा नए अवसर न मिलने की बजह से आंदोलित है, विकास दर रसातल की ओर जा रही है । देश में गरीब दो वक़्त की रोटी का मोहताज़ हो रहा है
और भाजपा करोडों- अरबों रुपए खर्च कर अपने फाइव स्टार कार्यालय बनाने में लगी है। प्रेम कौशल ने कहा कि नेहरू, इंदिरा, राजीव, राहुल और सोनिया गांधी की आलोचना करने से देश से बेरोज़गारी, भुखमरी और महामारी ख़त्म नहीं होगी और न ही इससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरने बाली है क्योंकि उसके लिए दूरदर्शिता के साथ योजनबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें मोदी सरकार पूरी तरह असफल रही है और देश आगे बढ़ने की बजाए पीछे की तरफ जा रहा है