: मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया की अगुवाई में बन्द पड़े अटल इंडोर स्टेडियम को लेकर दिया ज्ञापन
: एक महीने का दिया सरकार को अल्टीमेटम
: अगर नहीं खुला स्टेडियम तो जसूर में 500 कार्यकर्त्ताओं को लेकर किया जाएगा चक्का जाम
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। आज भाजपा मंडल नूरपुर ने बन्द पड़े इंडोर स्टेडियम को लेकर एसडीएम गुरसिमर सिंह के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष नूरपुर जितेंद्र पठानिया की अगुवाई में सरकार को भेजा गया। ज्ञात रहे कि नूरपुर के चौगान में करोड़ो की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था जिसमें पिछली सरकार के समय इसका उद्धघाटन भी हुआ और जहां प्रदेश स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता भी करवाई गई थी। लेकिन जैसे ही सरकार बदली वैसे ही इस स्टेडियम की सूरत भी बदल गई और आज आलम यह है कि पिछले नौ महीनों से इसमें ताला लगा हुआ है। इसकी खिड़कियां टूट रही है। कबूतरों ने जगह जगह अपने घर बना लिए है या हम यूं कहें कि जनता के पैसे से बने करोड़ों के इस स्टेडियम को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इसी को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जतिंदर पठानिया के कार्यकर्त्ताओं के साथ आज ज्ञापन देने पहुंचे।उन्होंने कहा कि सरकारें आती है और जाती है लेकिन विकासकार्य अनवरत चलते है। लेकिन जिस प्रकार से नूरपुर में भाजपा का विधायक होने के नाते नूरपुर से भेदभाव किया जा रहा है वो असहनीय है।
उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताया गया है कि अगर एक महीने के अंदर इस इंडोर स्टेडियम को जनता के सुपुर्द नही जाता है तो नूरपुर भाजपा भारी जनसमूह के साथ जसूर नैशनल हाइवे पर चक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो किसी मुग़ालते में ना रहे कि नूरपुर में भाजपा का विधायक होने के कारण वो विकासकार्यों में अड़ंगा डालेंगे। उन्होंने कहा कि वो नूरपुर कांग्रेस के नूरपुर के विकास विरोधी चेहरे को जनता के सामने लाएंगे।