आवाज़ ए हिमाचल
कीव। यूक्रेन की स्पेशल फोर्सेज का दावा है कि रूस के काला सागर बेड़े पर उसके मिसाइल हमले में कमांडर एडमिरल विक्टर सोकोलोव और 33 और सैनिकों की मौत हो गई है। मिसाइल हमला सेवस्तोपोल के क्रीमिया बंदरगाह पर हुआ था। काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर यह हमला किया गया था। रूस के अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि एयर डिफेंस सिस्टम ने क्रीमिया प्रायद्वीप में सेवस्तोपोल पर यूक्रेन के मिसाइल हमले को फेल कर दिया है। हालांकि, एडमिरल विक्टर सोकोलोव की मौत के मामले में रूस की ओर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यूक्रेन का बड़ा दावा
रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने बेलबेक एयरबेस के पास एक मिसाइल को मार गिराया। सेवस्तोपोल के मॉस्को की तरफ से नियुक्ति गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर यह बात कही है। इससे पहले, यूक्रेन की स्पेशल फोर्सेज ने कहा था कि सेवस्तोपोल के काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर मिसाइल हमले का टारगेट रूसी नौसेना की मीटिंग में शामिल सैनिक थे। स्पेशल फोर्सेज ने कहा, ‘रूसी काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर हमले के बाद, बेड़े के कमांडर समेत 34 अधिकारियों की मौत हो गई। बाकी 105 सैनिक घायल हो गए। मुख्यालय की इमारत भी इसमें ध्वस्त हो गई है।
रूस का रक्षा मंत्रालय खामोश
रिपोर्ट में सोकोलोव का नाम नहीं था। लेकिन यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने एडमिरल का नाम और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सोकोलोव की हत्या पर अभी तक रूस के रक्षा मंत्रालय ने कोई जवाब नहीं दिया है। हमले के बाद रूस ने बताया था कि एक व्यक्ति लापता है। अमेरिका स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) का कहना है कि अगर यूक्रेन का दावा झूठा होता तो रूस के लिए उसे खारिज करना आसान काम होता। थिंक टैंक के मुताबिक उसकी तरफ से ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इन यूक्रेनी हमलों में सोकोलोव या किसी अन्य उच्च रैंकिंग वाले रूसी कमांडर की मौत हुई है। हालांकि रूसी कमांड आसानी से यूक्रेनी रिपोर्टिंग को खारिज करने में सक्षम है। थिंक टैंक का कहना था कि सोकोलोव और बाकी रूसी अधिकारियों की मौत से रूसी काला सागर बेड़े में कमान और नियंत्रण कमजोर होगा।