एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों को वीजा न देकर किया भेदभाव: अनुराग ठाकुर
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को वीजा न देकर भेदभाव किया है। भारत के किसी भी कोने के खिलाड़ी को ओलिंपिक चार्टर के अनुसार वीजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। चीन की यह हरकत भारत को मंजूर नहीं है।
दरअसल, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की महिला वुशु खिलाड़ी न्येमान वांग्सू, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को एशियाई खेलों के लिए ‘एक्रिडिटेशन’ देने से इनकार किया है जो खिलाड़ियों के लिए वीजा के रूप में भी काम करता है। इसे लेकर अनुराग ने चीन पर निशाना साधा है।