आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 76 दिन बाद तारादेवी तक ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है। आज पहली ट्रेन कालका से सुबह चार बजे तारादेवी के लिए चली, जो 8 बजकर 45 मिनट पर तारादेवी पहुंची। इसमें करीब 200 यात्री तारादेवी आए। यही ट्रेन शिमला से सुबह 11 बजे कालका के लिए वापस गई। 30 सितंबर तक इस ट्रैक पर रोजाना दो ट्रेन दौड़ेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर बाद 4:40 शिमला पहुंचेगी और यहां से शाम 6:40 बजे वापस कालका के लिए रवाना होगी। दोनों ट्रेन अभी टेंपरेरी शुरू की गई।
इससे पहले बीते बुधवार को 70 दिन बाद कालका से सोलन तक ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई थी। दावा किया जा रहा है कि एक अक्टूबर तक शिमला को भी ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। हालांकि शिमला से लगभग छह किलोमीटर दूर तारादेवी तक ट्रेन शुरू कर दी गई है।