आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज दोपहर बाद अमृतसर में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में स्टेट से जुड़े कई अहम मसले उठाएंगे। यह मीटिंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। इसमें पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा विवाद के मुद्दे उठाने के अलावा सीएम सुक्खू आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्रीय मंत्री विशेष पैकेज देने का मामला उठाएंगे। गौर रहे कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा व लेह लद्दाख के साथ हिमाचल का सीमा विवाद का मसला बार बार उठता रहा है। लाहौल स्पीति के शिंकुला में 35 किलोमीटर और सारचू में 14 किलोमीटर में लेह लद्दाख द्वारा हिमाचल की सीमा में अतिक्रमण कर चुका है। इसे मुख्यमंत्री आज उत्तर क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में उठाएंगे।
आज होने वाली मीटिंग में सीएम सुक्खू पंजाब पुनर्गठन एक्ट के तहत चंडीगढ़ पर हिमाचल की 7.19 फीसदी हिस्सेदारी का मुद्दा उठा सकते हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर रखी है। इस कमेटी ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। इसे मुख्यमंत्री कल होने वाली मीटिंग में रख सकते हैं। उन्होंने सत्ता में आते ही स्पष्ट कर दिया था चंडीगढ़ पर हिमाचल अपना हक लेकर रहेगा।