एचपी विद्युत बोर्ड जिला कांगड़ा पेंशनर्स फोरम ने बैठक कर मांगें न पूरी न होने पर जताया रोष 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड जिला कांगड़ा पेंशनर्स फोरम की बैठक का आयोजन शाहपुर कृषि भवन के सभागार में जिला प्रधान ईआरआर राणा एवं महासचिव विजय भंडारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईएसएल भाटिया विशेष रूप में उपस्थित रहे।

प्रेस को जारी बयान में प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी ने बताया कि पेंशनर्स फोरम की बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई और उनकी लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरा न करने पर रोष प्रकट किया गया, जिसमें सेवानिवृत विद्युत पेंशन धारकों, पारिवारिक पेंशन धारकों, 1/1/16 से पहले और बाद के सभी लंबित मामलों जैसे सेवा पुस्तिकाओं की वेटिंग, संशोधित पेंशन के पुनर्निर्धारण को शीघ्र जारी करना, बकाया राशि का भुक्तान माननीय प्रदेश हाई कोर्ट के अध्यापकों के मामले में दिए गए निर्णय अनुसार 6% ब्याज सहित शीघ्र जारी न करने को लेकर रोष व्यक्त किया गया।

उन्होंने दो टूक चेतावनी दी है कि बोर्ड प्रबंधक पेंशर्स की केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ वार्ता कर सभी समस्याओं का निवारण करे अन्यथा प्रदेश का 29000 विद्युत पेंशनर्स संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगा, क्योंकि अब इन बुजुर्ग लोगों के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है। इसके आलावा बोर्ड प्रबंधक फिजूल खर्च न करे, भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाए, स्मार्ट मीटर पर करोड़ों का कर्ज न करे, उपभोक्ताओं को प्रतिमाह स्मार्ट मीटर के चार्ज का अतिरिक्त बोझ न डाले।

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी को ई फकीर मोहमद, अमर नाथ देहरा, डीबी कपूर फतेहपुर, ई बलबीर राणा बैजनाथ, अजय शर्मा धर्मशाला, जोगिंदर सिंह कांगड़ा, कृष्ण भारद्वाज नगरोटा सुरियाँ, विधि कौशल नगरोटा बगवां, अमर नाथ सेठी, धर्म चंद पालमपुर, कुलजीवन देहरा, रविंद्र ठाकुर धर्मशाला, हरीश शर्मा देहरा, आरसी भारती कांगड़ा, एसएल भाटिया संस्थापक अध्यक्ष, विजय भंडारी जिला महासचिव मंच संचालक और आरआर राणा जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया और पेंशनर्स को आ रही सभी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वाशन भी दिया। प्रेस को जारी करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *