आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं। इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) गठित की जाएगी। विधानसभा में सोमवार को यह बात डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए CBI से लौटे DIG नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की जाएगी। इसमें एक्सपर्ट अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े के मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे हैं, लेकिन कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिले में ज्यादा लोग धोखाधड़ी का शिकार बने हैं। जो लोग बहुत जल्दी पैसा कमाने की चाह रखते हैं, वह बहुत जल्दी इसके झांसे में आ जाते हैं।
प्रदेश में अब तक क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के 6 मामलों में FIR दर्ज की गई है। पुलिस के पास कुल मिलाकर 56 शिकायतें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।