आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने की कोशिश करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर बाद दो बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी। संभव है कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू उत्तर क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग के कारण विधानसभा में शामिल नहीं हो सकते। उनका आज अमृतसर जाने का कार्यक्रम है।
जाहिर है कि सीएम की गैर मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज कमान संभालेंगे। ऐसे बीजेपी विधायक सरकार पर हावी होने की कोशिश करेंगे। सदन में आज ज्यादातर सवाल अवैध खनन, नेशनल हाईवे, आबकारी नीति, आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि और बिजली प्रोजेक्टों व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूछे गए हैं। इन पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार देखने को मिल सकती है।