आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजा साहिब रामलीला एवं दशहरा क्लब नूरपुर की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा एवं रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में श्री बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले दशहरा व रामलीला के सफल मंचन हेतु कलाकारों द्वारा रिहर्सल शुरू कर दी गई है। इस बार दशहरे में आकर्षक आतिशबाजी व रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस मौके पर बैठक डारेक्टर पूर्ण चौधरी, योगेश महाजन, सुदर्शन चौधरी, देशराज चौधरी, राजीव गुप्ता, रविंद्रकांत, तिलकराज शर्मा, सुरिंदर महाजन, प्रवेश धीमान, राहुल धीमान, सुनील पिंटू, जोगिंदर पिंका, लवली शर्मा, सुनील शर्मा, अमित पठानिया, अनुराग धीमान, रूप लाल, अनिल मलहोत्रा, सुनील कुमार, अरविंद बिंदू, इशांत शर्मा, दीपक धीमान, दिनेश मेहरा, अतीश, विशाल, अनमोल गोस्वामी, लव सहगल, राहुल गुप्ता, शुभम महाजन, सौरभ वर्मा, पुष्प पंडित, गोल्डी, अमित चौधरी, जनिक, माणिक, आर्यन शर्मा, कुमार, हर्ष, दीपक शर्मा, विकी शर्मा, विकास शमु, आदित्य लवी डीजे, विशाल संजोत्रा आदि मौजूद रहे।