आवाज़ ए हिमाचल
अमृतसर। आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर NIA ने एक सख्त एक्शन लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त कर ली।
कनाडा स्थित नामित व्यक्तिगत आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून पर अपना शिकंजा कसते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को अमृतसर (पंजाब) में गैरकानूनी सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के स्वयंभू जनरल काउंसिल के घर और जमीन को जब्त कर लिया। NIA ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में अमृतसर के खानकोट गांव में स्थित 46 कनाल कृषि भूमि और सेक्टर 15/सी, चंडीगढ़ में मकान संख्या 2033 का 1/4 हिस्सा शामिल है।
ये संपत्तियां पहले दो अलग-अलग मामलों में सरकार द्वारा पारित आदेशों के बाद कुर्क की गई थीं। संपत्तियों को अब गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 33(5) के तहत अदालत के आदेश पर आरसी-19/2020/एनआईए/डीएलआई दिनांक 5 अप्रैल 2020 के तहत दर्ज धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है।