आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को एन एस एस दिवस का आयोजन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया। एनएसएस दिवस का आरंभ स्वागत गीत,सरस्वती वंदना व प्रोग्राम अधिकारी डॉ केशव कौशल के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ मीनाक्षी दत्त का व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है जिसका उद्देश्य विद्यार्थी में छपी प्रतिभा को जागृत करना वह उन्हें नया मंच देना है। जिससे की वह अपनी प्रतिभा को निखार सके। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिनमें महिषासुर मर्दनी स्तोत्र का गायन व नृत्य, पंजाबी नृत्य, लोक नृत्य,कविता पाठ, अंगविक्षेप कला, गदियाली नृत्य, व संगीत विभाग के डॉ सतीश ठाकुर का गाया हुआ गाना आकर्षण के केंद्र विन्दु थे। डॉ विश्वजीत सिंह ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह एन एस एस ईकाई का पौधा उनके समय में लगा था जो आज वृक्ष वन चूका है। अंत में प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि महाविद्यालय इकाई शाहपुर ने जो यह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया है वह प्रशंसा के योग्य है विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर इस तरह के प्रयास जीवन में करते रहना चाहिए जिससे उनका मानसिक तथा बौद्धिक विकास निरंतर गति से होता रहे।
आज के इस कार्यक्रम में डॉ राजन शर्मा, डॉ सरिता, प्रो मंज़िन्दर कौर, डॉ श्रुति शर्मा, डॉ संजीव पुरी, डॉ संजीव कुमार, डॉ आशा, डॉ सुशीला, प्रो हरीश, डॉ सीमा, डॉ साक्षी आदि मौजूद रहे।