आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शाहपुर में फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा उठाया। विधायक ने सदन में कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन की जद में 1962 में बसे शाहपुर के पुराने बाजार को उजाड़ा जा रहा है। शाहपुर बाजार उजड़ने से हजारों की संख्या में लोगों का रोजगार छीन जाएगा। शाहपुर में 1912 का अंग्रेजों के समय बने पुलिस थाने को भी उजाड़ा जा रहा है। इस सभी के विरोध में शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति ने कोर्ट में याचिका भी दायर की है।
उन्होंने बताया कि जब पहली बार शाहपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से सर्वे करवाया गया था तो उसमें शाहपुर में फ्लाईओवर बनाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसके बाद वहां की साथनीय विधायक और मंत्री की राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण स्थानीय प्रशासन की ओर से दोबारा शाहपुर में दोबारा सर्वे करवाया गया। इस सर्वे के अनुसार शाहपुर बाजार को उजाड़ा जा रहा है। इसके साथ ही शाहपुर में ट्रक लेन बनाने का भी प्रपोजल किया गया है। वहां की स्थानीय पूर्व विधायिका की ओर से दूसरी सर्वे करवाया और अपने घर को बचाया जा रहा है। शाहपुर बाजार बचाने को लेकर शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति की ओर ले कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया है।
मांगों को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी पत्र भेजा जा चुका है। शाहपुर बाजार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से इसके विरोध में कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। विधायक ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के गलत सर्वे के कारण 32 मील और कोटला में लगातार भूस्खलन हो रहा है और जिसके कारण लग रहे रोजाना जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में 32 मील में कई बार हाईवे एक से दो दिन तक की बंद रहा। अब भी वहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदन के माध्यम से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दिया जाए।