आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन नौगाम में दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में पुलिस उपाधीक्षक शेख आदिल को गिरफ्तार किया। श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि एसपी साउथ सिटी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें आरोपी की छह दिन की रिमांड मिल गई है।
एक्स पर लिखे पोस्ट में पुलिस ने कहा, 17वीं आईआरपी के डीएसपी आदिल मुश्ताक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और आईपीसी की धारा 167, 193,201,210,218,221 के तहत गिरफ्तार किया गया। दक्षिण शहर के एसपी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एसआईटी को जांच सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि टेरर फंडिंग मामलेम में डीएसपी पर एक आरोपी को बचाने का भी आरोप है।
गौरतलब है कि डीएसपी शेख आदिल 2015 बैच के केपीएस अधिकारी हैं, जो पुलिस में आने के बाद 11 दिसंबर 2016 को तब सुर्खियों में आए थे, जब वह जम्मू संभाग के उधमपुर में तैनात थे। उन्होंने कश्मीर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की गाड़ी से काली फिल्म उतरवाई थी। इसके बाद सेना के एक चालक के खिलाफ कार्रवाई की। इतना ही नहीं वर्ष 2020 में श्रीनगर शहर में एक वॉल ऑफ काइंडनेस की स्थापना की, जहां गरीब और जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े रखते थे। श्रीनगर में डीएसपी ट्रैफिक के पद पर होने के समय दबंग अंदाज में होने के चलते वह काफी चर्चा में रहे।