आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, बोह/शाहपुर। शाहपुर उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोह में आयुष विभाग प्रायोजित “नशा मुक्ति अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. कुन्दन खरयाल ने बच्चों को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में अवगत करवाया।
योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा (आयुष) के अनुसार विद्यालय प्रधानाचार्य वचन चौधरी ने बच्चों को नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान के कार्यक्रम और आयुष विभाग की सराहना की और कहा स्वस्थ युवा राष्ट्र भारत निर्माण में ऐसे प्रयासों को आजकल युवा वर्ग विशेषकर छात्र वर्ग को अवश्य अम्ल में लाना चाहिए। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सतपाल (आयुष)अध्यापक, अध्यापिका वर्ग आदि ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।