एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला हैंडबॉल टीम घोषित

Spread the love
  • भारतीय रेलवे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला होंगी कप्तान 
  • मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीक्षा होंगी उपकप्तान
  • बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाएं
  • एक बार फिर इतिहास रचते हुए मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 7 खिलाड़ी भारतीय टीम में

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी एक के बाद एक नए इतिहास रच रही है। हर बार भारतीय टीम में नर्सरी की सबसे ज्यादा खिलाड़ी रहती है इसका श्रेय उनकी कोच स्नेहलता को जाता है जो उन सभी खिलाड़ियों को निरंतर हैंडबॉल का अभ्यास करवाती । हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेगी।
इन खेलों के लिए चयनित महिला हैंडबॉल टीम की कप्तान भारतीय रेलवे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति शुक्ला और उपकप्तान हिमाचल प्रदेश के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी दीक्षा को बनाया गया है। एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में हैंडबॉल के मुकाबले 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगे। एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय टीम दिल्ली से हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के डा.भीम राव अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित टीम के शिविर की समाप्ति के बाद रवानगी से पूर्व भारतीय टीम का विदाई समारोह लखनऊ में एक निजी होटल में किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष व बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर अलका दास ने खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि अलका दास ने खिलाड़ियों को अपने आर्शीवचन में कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी लगातार खेलों में देश का परचम लहरा रही है। उन्होनें कहा कि आपको एशियन गेम्स में पूरे जोश के साथ खेलना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया के मिशन को बढ़ावा देना है। उन्होंने मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की तारीफ करते हुए कहा कि कैसे एक राजनीतिक शास्त्र की अध्यपिका स्नेहलता निशुल्क हैंडबॉल नर्सरी अपने घर मे चला रही है वह काबिलेतारीफ है क्योंकि उनकी एकेडमी से निकले खिलाड़ी हैंडबॉल में इतिहास रच रहे है। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व बीबीडी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर विराज सागर दास ने इस अवसर पर प्रेषित अपने संदेश में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयनित खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने शिविर में खिलाड़ियों को खेल की तकनीक, इंडयोरेंस, स्टेमिना व गति में सुधार के लिए कड़ा अभ्यास कराया गया है जिसके दम पर उन्हें विश्वास है कि भारतीय टीम
एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम खेल जगत में ऊंचा करेंगे। डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि एशियन गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को प्रारंभिक राउंड के ग्रुप बी में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के साथ चीन, जापान, नेपाल और हांगकांग चाइना होंगे। भारतीय टीम 25 सितंबर को जापान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद भारतीय टीम की 27 सितंबर को हांगकांग चाइना, 29 सितंबर को चीन और 30 सितंबर को नेपाल की टीम से टक्कर होगी।

इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, कोषाध्यक्ष डा.तेजराज सिंह, महासचिव ए.जगनमोहन राव ने भी भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला हैंडबॉल टीम

  • नीना शील (पश्चिम बंगाल)
  • दीक्षा कुमारी, निधि शर्मा, शालिनी ठाकुर, भावना, मिताली शर्मा, प्रियंका ठाकुर (हिमाचल प्रदेश)
  • शिवा सिंह, तेजस्विनी सिंह (उत्तर प्रदेश)
  • मेनिका, सुषमा, ज्योति शुक्ला, प्रियंका (भारतीय रेलवे)
  • सोनिका, आशा (हरियाणा)
  • पूजा कंवर (राजस्थान)

 

ये है टीम कोच 

कोच : एम.कार्तिकेयन, सचिन चौधरी, प्रवीण कुमार सिंह, मनीषा, अतनु मजूमदार

 

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालिका ने टीम में अपनी 7 खिलाड़ियों को चयनित होने और खुशी व्यक्त की है व उम्मीद जताई है कि हर प्रतियोगिता की भांति इसमें भी वह अपने हैंडबॉल मैचों में खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर उनका , नर्सरी, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *