आवाज ए हिमाचल
15 जनवरी। अवैध खनन, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वीरवार देर रात तक पुलिस ने जिला भर में साढ़े पांच सौ लोगों से अधिक के चालान काटकर उसने मौके पर ही करीब 90 हजार रुपये बतौर जुर्माना बसूल किया है।जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा के विभिन्न पुलिस थानों की टीमों ने अपने अपने थाने के अधीन पड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों के नाकेबंदी करते हुए यातायात नियमों के अवहेलना करते हुए वाहन चलाने वाले 550 लोगों के चालान काटकर उसने 84 हजार 800 रुपये जुर्माना बसूला। इसके अलावा अवैध खनन की सामग्री ले जा रहे एक ट्रैक्टर का 4700 रुपये चालान काटा। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धूमपान करने वाले 13 लोगों के चालान काटकर 650 रुपये जुर्माना किया है। उधर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि यातायात नियमों के अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। ये अभियान अभी जारी रहेगा।