धर्मशाला कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन, हॉस्पिटैलिटी एन्ड टूरिज़्म से प्रिया को चुना मिस फ्रेशर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, धर्मशाला। धर्मशाला कॉलेज के वी० वॉक डिपार्टमेंट के सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया। जूनियर विद्यार्थियों का सीनियर्स ने रिवन काटकर व तिलक लगाकर उनका किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम प्रजेंट किए। फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डिपार्टमेंट के नोडल ऑफिसर ने कहा कि जीवन में मित्रों का बहुत महत्व होता है। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ सर्वांगीण विकास के लिये सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेने को कहा।

फ्रेशर पार्टी के दौरान वी० वॉक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने गीत, नृत्य, एक्टिविटी प्रजेंट कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। पार्टी की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच, नोडल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार चौधरी व स्टाफ ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ. संजीवन कटोच ने डिपार्टमेंट को बधाई देते हुए और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए उनसे आगामी वर्षों में कठिन परिश्रम कर सफाल नागरिक बनने का आह्वान किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीवन कटोच ने छात्रों से कहा कि सभी छात्रों को मन लगाकर पढाई करने के साथ सर्वांगीण विकास के लिये सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा की सभी छात्रों को अनुशासन में रह कर ही अपनी पढ़ाई करना चाहिए तथा प्रायोगिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपने जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वयं से ईमानदार रहना होगा तथा पढ़ाई को सर्वोपरि रखते हुए अपने लक्ष्य को बनाना व पाना होगा। इसके बाद वी० वॉक के सेकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने डांस प्रजेंट किए। डांस के बाद वी० वॉक के स्टूडेंट ने अपने गीतों से उपस्थितों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पार्टी में स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की।

 

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का सिलेक्शन किया गया। जिसमें हॉस्पिटैलिटी एन्ड टूरिज़्म से प्रिया को मिस फ्रेशर जबकि अभिषेक को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। और तृषा को मिस पर्सनैलिटी और सुमित को मिस्टर परसैनिलिटी चुना गया। रिटेल मैनेजमेंट से आस्था को मिस फ्रेशर जबकि इशांत को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। और नैंसी को मिस पर्सनैलिटी और आर्तिक को मिस्टर परसैनिलिटी चुना गया। विजेता स्टूडेंट्स को गिफ्ट भी दिए गए।

इस दौरान एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई, जिसमें छात्रों ने काफी लुत्फ उठाया और छात्र एवं शिक्षक सभी के कदम लगातर थिरकते रहे कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गायन, नृत्य, शायरी कामेडी तथा फैशन शो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का आनंद उठाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें आगामी क्लास में पढ़ने के लिए मनोबल आता है। कार्यक्रम का संचालन सुहानी, आकाश गुलेरिया, आदर्श, शबनम, साक्षी ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन छात्र – छात्राओं ने बड़े ही सुचारू रूप से किया। वी० सोसाईटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रितिक राणा व अभिषेक केशव ने वोट ऑफ थैंक्स और वेलकम स्पीच दी।

इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीवन कटोच, नोडल ऑफिसर डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ. मदन गुलेरिया, डॉ. प्रवेश गिल, डॉ. हर्ष दीपिका, डॉ. अमित कटोच,प्रो. तरसेम जरयाल, प्रो. रोहित कुमार, प्रो. अंशुल राणा, प्रो. शैशव शर्मा, प्रो. कनिका सूद, संजीव कपूर, सुशांक गुप्ता, हितेश शर्मा, प्रो. सुजाता कौंडल, प्रो. धीरज कटोच, प्रो. मीनाक्षी सरोच, डॉ. सुमन शर्मा, प्रो. नैंसी नैहरिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *