आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नडडी स्थित डल झील में इस बार पवित्र स्नान 23 सितंबर को होगा। पवित्र स्नान के साथ लगने वाले मेले के लिए दुकानदारों ने डल झील किनारे व आसपास के क्षेत्रों में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से दुकानदार मेले में दुकानें लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार अप्रैल माह से बारिश का क्रम जारी रहने के कारण झील में पानी भी पर्याप्त मात्रा में है। पहले झील के रिसाव होने की वजह से पानी नहीं टिक रहा था, लेकिन अब रिसाव बंद होने तथा बारिश अधिक होने के चलते झील में पानी ठहरा हुआ है।
झील किनारे स्थित प्राचीन दुर्वेश्वर मंदिर से भगवान शंकर के कलश को लेकर जाकर उसे झील में डूबोया जाएगा। इसके उपरांत मंदिर के पुजारी स्नान करेंगे। उसके बाद दुर्वेश्वर महादेव मंदिर में कलश को स्थापित किया जाएगा। फिर पूजा अर्चना और आरती होने के बाद श्रद्धालुओं का झील में स्नान क्रम शुरू हो जाएगा।
दुर्वेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार ठंडा स्नान होगा। उन्होंने बताया कि पंचांग के अनुसार भाद्र के 20 प्रविष्टे के बाद आने वाला डल स्नान ठंडा स्नान कहलाता है। भाद्र के 20 प्रविष्टे से पहले आने वाला डल स्नान गर्म स्नान का महत्व देता है और इस बार भी डल स्नान 20 प्रविष्टे के बाद आ रहा है, यानी इस बार ठंडा नौण अर्थात स्नान होगा।