रात को दुधिया रोशनी में मैट के ऊपर हुआ रोचक मुकाबला
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी में आयोजित जिला स्तरीय सायर मेले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कबड्डी मुकाबले पर ऊना की टीम ने जीत दर्ज की है। इस बारे में जानकारी देते हुए सायर मेला खेल कूद समिति केअध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व महासचिव रविन्द्र ठाकुर ने सयुंक्त रूप से बताया कि कबड्डी के सीनियर वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रुद्रा एकेडमी ऊना ने राजपुरा बी की टीम को 8 पॉइंट से पराजीत किया।
उन्होंने बताया कि फ़ाइनल मुकाबला रात को जाकर दुधिया रोशनी में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मुकाबले मैट पर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा। इस मुकाबले में शुरुआत से ही राजपुरा की टीम ने अपनी बढ़त बनाई और सभी को यही लग रहा था कि इस फ़ाइनल मुकाबले को राजपुरा आसानी से जीत लेगा, परन्तु रुद्रा एकेडमी ऊना के रेडर परासर ने अपना जलवा दिखाया और एक ही रेड में 5 पॉइंट्स अर्जित किए, जिसके बाद डेफेन्डर मिथुन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और राजपुरा को बढ़त नही बनाने दी।
इस प्रतियोगिता में संपन्न हुए प्री क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में स्टेट हॉस्टल व कृष्णा एकेडमी के मध्य हुए मुकाबले में स्टेट हॉस्टल विजेता, एवेरस्ट व राजपुरा ए में राजपुरा ए विजेता, बंदला व मलोह में बंदला विजेता, ऊना ब्लू व जालपा के मध्य जालपा विजेता रहा, जबकि रुद्रा एकेडमी ऊना, राजपुरा ए, पंजपीर क्लब, राजपुरा रेड को बाई दी गई, जिसके बाद क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में राजपुरा ए 37 तथा साईं बिलासपुर ने 22 पॉइंट अर्जित किए, जिसमे राजपुरा ने 13 पॉइंट से जीत दर्ज की वहीं दुसरे मुकाबले में ऊना ब्लू ने 37 व जालपा एकेडमी जम्थल 46 अंक अर्जित किए, जिसमे जालपा एकेडमी ने इस मैच को 9 अंक से अपने नाम किया।
इसके बाद क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में राजपुरा बी व जालपा एकेडमी जमथल के मध्य हुआ, जिसमे राजपुरा बी विजेता, बंदला व पंजपीर क्लब में बंदला विजेता, स्टेट हॉस्टल व राजपुरा जिसमें राजपुरा विजेता, स्टेट हॉस्टल व राजपुरा ए जिसमें राजपुरा ए विजेता रहा। प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल मुकाबला रुद्रा एकेडमी ऊना व राजपुरा ए के मध्य हुआ, जिसमें रूद्र एकेडमी ने 36 व राजपुरा ए ने 25 अंक अर्जित किए और इस सेमी फ़ाइनल मुकाबले को 11 अंक से जीत लिए वहीं दूसरा सेमी फ़ाइनल मुकाबला बंदला व राजपुरा बी के मध्य हुआ जिसमें बंदला ने 16 व राजपुरा बी 27 अंक का स्कोर बनाया। इस मुकाबले को राजपुरा बी ने 11 अंक से जीत लिए। सेमी फ़ाइनल के दोनों मुकाबले दोनों टीम ने 11 अंक के स्कोर से जीते। वहीं इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला राजपुरा बी व रुद्रा एकेडमी ऊना के मध्य खेला गया, जिसमें राजपुरा बी ने 23 व रुद्रा एकेडमी ऊना 31 अंक का स्कोर बनाया और इस मुकाबले को रुद्रा एकेडमी ऊना ने 8 अंक से जीत लिया, जबकि जूनियर वर्ग का फ़ाइनल मुकाबला कृष्णा एकेडमी भगेड व कसोल ए के मध्य हुआ, जिसमें कृष्णा एकेडमी भगेड ने 32 तथा कसोल ने 25 अंक अर्जित किए और जूनियर वर्ग का फ़ाइनल मुकाबला कृष्णा एकेडमी भगेड ने 7 पॉइंट से जीत लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कृषण लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला कबड्डी एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष विजय पाल चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं, सीनियर वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में बिलासपुर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी भूपेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में सूरज ठाकुर ने बतौर स्कोरर अपनी सेवाएं दी, जबकि संजीव ठाकुर, पंकज कुमार, अजय शर्मा, पंकज ठाकुर तथा सूरज ठाकुर ने रेफरी का जिम्मा बखूबी निभाया। खेलकूद प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सीनियर वर्ग की विजेता टीम को मुख्यातिथि के हाथो ट्राफी व 21 हजार रु नगद के साथ सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रु नगद व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग की विजेता टीम को 6100 रु नगद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 5100 रु नगद व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सायर मेले में पहली बार स्टेट लेबल कबड्डी मुकाबले करवाए गए, जिसका बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला है। अब समिति अगले वर्ष से इस मेले में राष्ट्रिय स्तर के कबड्डी मुकाबले करवाने पर विचार कर रही है।