आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में कोचिंग सेंटर के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयनित हुए युवा कुशल शर्मा को समानित किया गया। कुशल शर्मा का चयन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
कोचिंग सेंटर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुशल शर्मा ने प्लस टू व् ग्रेजुएशन एम्सी कॉलेज काँगड़ा से की है। इनके पिता पीएनबी में बतौर मेनेजर के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहणी हैं। चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने कुशल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका श्रेय कुशल शर्मा की कड़ी मेहनत, वीरभूमि कोचिंग सेंटर के अनुभवी स्टाफ व कड़े अनुशासन को जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने कुशल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर युवाओं को सेना अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, नेवी, वन विभाग तथा अन्य विभागों में सेवाएँ देने के लिए बहुत ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी सेंकड़ों युवा इस कोचिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना अर्द्धसैनिक बलों नेवी, स्टेट पुलिस, फारेस्ट तथा अन्य विभागों में अपनी सेवाए दे रहे हैं और हिमाचल का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस दौरान कोचिंग सेंटर के राजेन्द्र धीमान, दीक्षा, शेलजा शर्मा, मीनाक्षी सहित सेंटर में कोचिंग ले रहे युवक व युवतियां भी मौजूद थे।