आईडीबीआई बैंक में नौकरी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक (इंडस्टरी डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) में जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग-1000 रुपए, एससी, एसटी और दिव्यांग- 200 रुपए को फीस अदा करनी होगी।

वैकेंसी डिटेल्स

ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ जोन के राज्यों में स्थित शाखाओं के लिए 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 243 पद अनारक्षित हैं। जबकि 162 ओबीसी, 90 एससी, 45 एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त 2023 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

एग्जाम पैटर्न

लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन- 60 अंक के 60 प्रश्न।
इंग्लिश लैंग्वेज- 40 अंक के 40 प्रश्न।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 40 अंक के 40 प्रश्न।
जनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस- 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *