आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, मैक्लोडगंज। टियालू मेला मैक्लोडगंज 23 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान 25 सितंबर को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। 23 सितंबर को मेले का शुभारंभ नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नैहरिया करेंगे। 25 सितंबर को कुश्ती में मुख्यातिथि के रूप में तिब्बतन निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा छेरिंग शिरकत करेंगे। 26 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय तिब्बतन एवं नेपाली कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएंगी। साथ ही हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीत लोक गायक कमल नैहरिया अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
टियालू मेला मैक्लोडगंज कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कपूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मेले में व्यवस्थाएं सुचारु रखने के लिए मेला स्थल दुकान कमेटी, कुश्ती कमेटी, धन संग्रह कमेटी, सांस्कृतिक संध्या कमेटी, सामग्री संग्रह कमेटी व जलपान कमेटी का गठन किया गया। मेले के लिए दुकानों का आवंटन 21 सितंबर को किया जाएगा, जबकि 25 सितंबर को दंगल दोपहर 1 बजे शुरू होगा।
बैठक में नगर निगम के मेयर ओंकार नैहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पठानिया, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, तिब्बतियन व्यापार मंडल के अध्यक्ष तेंजिन दोहपका, तिब्बतियन कल्याण अधिकारी कुंजुक सहित नरेश कुमार, सोनू, मूलराज शर्मा, निर्मल सिंह, कुंजुम छेरिंग, करतार चंद पठानिया महेंद्र कपूर, करम चंद, परशराम, आशीष कपूर, नोरसंग उपस्थित रहे।