बिलासपुर: सायर मेले के दूसरे दिन जूनियर वर्ग में हुए कबड्डी मुकाबले

Spread the love
  • मेले के अंतिम दिन होंगे सीनियर वर्ग के मुकाबले
  • 30 महिला मंडल कर रहे है सायर मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी में चल रहे जिला स्तरीय सायर मेले में दुसरे दिन खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए खेलकूद समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस बार इस मेले में कबड्डी खेल के लिए जूनियर वर्ग में कुल 16 टीमें दर्ज हुई है, जिनके मुकाबले मेले के दुसरे दिन करवाए गये।

 

उन्होंने बताया कि अंडर 14 शिवालिक पब्लिक स्कूल जुखाला व ऋषि मार्कंडेय पब्लिक स्कूल जुखाला के मध्य हुआ, जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल जुखाला ने ऋषि मार्कंडेय पब्लिक स्कूल जुखाला के बच्चो को करारी हार दी। इसके साथ ही जूनियर वर्ग में भगेड व घागस में मुकाबले हुआ जिसमे भगेड ने घागस को 41 – 8 के स्कोर से करारी हार दी, जुखाला व मदरीघाट के मुकाबले में मदरीघाट ने जुखाला को 36 – 19 के स्कोर से पराजित किया वहीँ जुखाला बी व जीएसएसएस जुखाला के मुकाबले में जुखाला बी ने 38 – 21 के स्कोर से जुखाला स्कूल को मात दी। 7 स्टार घागस व जीएसएसएस जुखाला के मध्य हुआ मुकाबले में जीएसएसएस जुखाला को 7 स्टार घागस ने 29 – 16 के स्कोर से मात दी, मंडीमानवा व कसोल के मध्य हुए मुकाबले में कसोल ने मंडी मानवा को 34 – 15 के स्कोर से पराजित किया। बिलासपुर व भगेड के मध्य हुए मुकाबले में भगेड ने बिलासपुर को 36 – 8 के स्कोर से करारी हार देते हुए मैच पर आसानी से विजय प्राप्त की।

खबर लिखे जाने तक जूनियर वर्ग के बाकी मैच चले हुए थे। खेल खुद समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने बताया की मेले के अंतिम दिन मंगलवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला होगा और सीनियर वर्ग के सभी मैच इसी दिन होंगे। उन्होंने बताया की मेला समिति की तरफ से सभी खिलाडियों के रहने तथा खाने पिने का निशुल्क प्रबंध किया गया है तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नही रखा गया है।

वहीं, सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर ने बताया की मेले में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए 30 महिला मंडलों ने अपना पंजीकरण करवाया है। मेले के दुसरे दिन अधिकार महिला मंडलों के कार्यक्रम हो गये है, जबकि शेष कार्यक्रम मेले के अंतिम दिन होंगे। उन्होंने बताया की रात्री को मेले में सांस्कृतिक संध्याओ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश के जाने माने गायक अपनी मधुर आवाज से लोगो का मनोरंजन कर रहे है। उन्होंने बताया कि मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बिलासपुर की राखी गौतम तथा चंबा के इशांत भारद्वाज लोगो का मनोरंजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *