बिलासपुर के आपदा प्रभावितों को निशुल्क LPG किट व राशन देगी हिमाचल सरकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित लोगों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुफ्त एलपीजी किट और राशन देने की घोषणा करने के बाद आज बिलासपुर बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग को जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों को मुफ्त एलपीजी किट और राशन देने के निर्देश जारी किए हैं।
उपयुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिला के प्रभावित जो लोग अस्थाई राहत शिविरों में रह रहे थे तथा 12 सितम्बर, 2023 के बाद किराये के आवासों में स्थानांतरित हो रहे है उन्हें हिमाचल सरकार द्वारा निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन एव – सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निशुल्क राशन 31 मार्च 2024 तक दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किराये के आवासों में स्थानांतरित हुए प्रत्येक परिवार को सम्पूर्ण गैस कनेक्शन प्रदान किया जायेगा जिसमें 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर, दबाव नियामक (प्रेशर रेगुलेटर), चूल्हा (हॉट प्लेट), सुरक्षा पाइप, एल० पी०जी० घरेलू रिफिल की लागत व घरेलू गैस ग्राहक कार्ड निशुल्क प्रदान किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार/राशन कार्ड धारक को मासिक आधार पर उनके राशन कार्ड श्रेणी को मद्देनजर न रखते हुए, गेहूं का आटा 20 किलोग्राम, चावल 15 किलोग्राम, दालें 3 किलोग्राम, खाद्य तेल 02 लीटर (1 लीटर सरसो तेल व 1 लीटर सोया रिफाइंड तेल), डबल फोर्टिफाइड नमक 1 किलोग्राम व चीनी 2 किलोग्राम निशुल्क वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम इन परिवारों को निशुल्क राशन उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगा।
यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह विभाग के दूरभाष संख्या 01978-222349 या खण्ड में कार्यरत विभाग के निरीक्षक से सम्पर्क कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *