आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा मंडल शाहपुर ने अभिनंदन मैरिज पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कारीगरों को सम्मानित किया। इस दौरान इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने का निर्णय भी लिया गया। मंडल अध्यक्ष रविदत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शाहपुर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।यहां बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बड़ी सौगात दी, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च किया है। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी ने हाथ से काम करने वालें कारीगरों को हार व टोपी पहना कर समानित किया। उन्होंने हाथ से काम करने वाले कारीगर जितेन्द्र सोंधी जो कि सुनार का काम करते हैं, बांस का काम करने वाली चंचलो देवी तथा बर्मू राम, नाई का काम करने वाले हैप्पी कुमार, सफाई करने वाले रणजीत, वेल्डिंग का काम करने वाले जीवन कौंडल तथा लकड़ी का काम करने वाले विनोद को समानित किया। इस मौके पर सरवीन चौधरी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना लांच होने से लौहार, सुनार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मोची, टोकरी चटाई बनाने वाले, ताला बनाने वाले, खिलौना निर्माता, धोबी दर्जी सहित अन्य कई तरह का काम करने वाले कारीगरों सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 13 हजार करोड़ रुपये का फंड बनेगा। पारंपरिक काम करने वालों को इसका फायदा मिलेगा।लाभार्थियों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी।5 फीसदी की दर से 3 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके साथ ही 500 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा तथा औजारों के लिए 15 हजार रुपये एडवांस मिलेंगे।
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश सचिव रजनी ठाकुर, जिला महामंत्री राकेश चौहान, मंडल महामंत्री सतीश, जन्म सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव तिलक पटाकू, जिला उपाध्यक्ष अशोक वशिष्ठ, प्रदेश ओबीसी मोर्चा कार्यालय सचिव मनजीत,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।