: चार में से तीन प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया प्रथम स्थान
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में संलग्न हिमाचल संस्कृत अकादमी और जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही छोटे बच्चों में उत्तम संस्कारों तथा संस्कृत के प्रति प्रेम बनाए रखने के लिए भी जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में जिला हमीरपुर के रावमापा (बाल) हमीरपुर में भी हिमाचल संस्कृत अकादमी और जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग हमीरपुर के द्वारा कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में वर्गीकृत करके संस्कृत भाषण, श्लोकोच्चारण, वेदमन्त्रोच्चारण और संस्कृत-गीतिका इन चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग ग्रहण किया था। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय उत्कृष्ट (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया और टीजीटी आर्ट्स नीना धीमान की अगुवाई में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की 7 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विदित रहे कि वरिष्ठ वर्ग की चार प्रतियोगिताओं में से तीन प्रतियोगिताओं में कन्या विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय अध्यापकों और अभिभावकों को गौरवान्वित किया। तथा कनिष्ठ वर्ग की तीन प्रतियोगिताओं में से दो में स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण स्पर्धा में रिमझिम, संस्कृत-गीतिका में प्रीति चौधरी और वेदमन्त्रोच्चारण में मन्नत ने प्रथम स्थान प्राप्त करके कन्या विद्यालय नादौन का दबदबा कायम किया। अब यह तीनों ही छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण स्पर्धा में माहिका मेहरा ने द्वितीय व वेदमन्त्रोच्चारण में अदिति शर्मा ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय पहुंचने पर संस्कृत अध्यापक व टीजीटी अध्यापिका सहित समस्त छात्राओं का प्रधानाचार्या मंजू रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं को बधाइयां दी और विशेष कर संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया व संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर को शुभकामनाएं प्रदान की, जिनके कठोर परिश्रम से यह उपलब्धि प्राप्त की जा सकी। संस्कृत भाषण में कोई भी स्थान प्राप्त न कर सकने वाली होनहार छात्रा तन्वी ठाकुर को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अधिक प्रेरित वह प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया के द्वारा ₹200 का नगद पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि इस छात्रा के द्वारा भाषण में उत्तम प्रस्तुति दी गई थी और निकट भविष्य में यह भी उत्तम प्रदर्शन करके उच्च सम्मान प्राप्त करेगी।
कन्या विद्यालय नादौन की छात्राएं अद्भुत व अद्वितीय प्रतिभा से संपन्न है। वे अपने कठोर व सतत परिश्रम से हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं। इसके अतिरिक्त संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर का अथक परिश्रम पिछले 22 साल से सफलता का प्रतीक बना हुआ है। बेटियों की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना हमारा दायित्व और संकल्प है। इस हेतु कन्या विद्यालय का हर अध्यापक कृतसंकल्प है। इसके अतिरिक्त नादौन के स्थानीय लोग भी विद्यालय के चौमुखी विकास हेतु प्रयासरत रहते हैं।