न्यू मॉडल स्कूल बरोटीवाला में अंडर 14 खेलो का हुआ आयोजन

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। न्यू मॉडल स्कूल बरोटीवाला में अंडर 14 खेलकूद का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जसवंत राय कौशल पूर्व प्रधानाचार्य ने किया, वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के वाईस प्रेजीडेंट व अग्रवाल सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंगला ने किया। इस अवसर पर लोअर जोन के 25 स्कूलों के 380 छात्रों ने भाग लिया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और आज के समय में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां हमारे समय में बच्चों को केवल पढऩे के लिए केंद्रित किया जाता था वहीं आज खेलों से भी रोजगार उपलब्ध होना शुरु हुआ है। खेलों की दुनिया में नाम कमाकर कई युवाओं ने पदमश्री प्राप्त किया और अजय ठाकुर ने डी.एस.पी पद की पदवी अर्जित की है। यहां पर यह सिद्व हो गया है कि खेलों का भी अपना महत्व है और यह सब सामने आया है। आज देश में अच्छे खिलाडियों की कदर भी है और वह आजीविका भी अर्जित कर रहे हैं। उन्होने बच्चों को अपने जीवन को अनुशासित रखने का भी आग्रह किया और मन लगाकर पढने का भी आहवान किया ताकि वह जीवन में नई बुलंदिया छू सके। इस अवसर पर उन्होने प्रथम और द्वितीय आई हुई स्कूलों की टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जिसमें खो खो में प्रथम स्थान पर न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला, द्वितीय सनराईज पब्लिक स्कूल बरुणा, कबडडी में प्रथम स्थान पर सनराईज पब्लिक स्कूल बरुणा और रनर अप रहे नव आदर्श स्कूल बददी। बॉलीवाल में प्रथम सुशीला पब्लिक स्कूल बददी और रनर अप रहे देव हरि स्कूल दिगल। बैडमिंटन में पी सी कैंब्रिज बददी विनर व रनर अप आस्था पब्लिक स्कूल नंड रहे। मार्च पास्ट में दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला व रनर अप पी सी कैंब्रिज बददी रहे। तमाम विजेता- उप विजेताओं को सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर न्यू माडल पब्लिक स्कूल के एमडी डा ताराचंद शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और समाज के प्रति उनके प्रयासों की कंठमुक्त सराहना की। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव न्यू मॉडल एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा ने रखा।

इस अवसर पर खेलों के जिला प्रभारी विनोद कुमार, शारीरिक शिक्षक राजकीय वरि माध्यमिक पाठशाल सुबाथू के शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार, न्यू माडल की प्रधानाचार्य कृष्णा शर्मा, मि एंड मिसेज ममता शर्मा,मुख्य अध्यापिका रेखा और 25 स्कूलों के पीटीआई, कोच व स्टाफ उपस्थित था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *