26 जनवरी : नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर-8 में एक घर में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आने से घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में दर्शन, अमनदीप और चंद्रशेखर की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा फ्रिज, एलईडी टीवी सहित अन्य कीमती घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेश शर्मा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में घर के मालिक टेक चंद (हैप्पी) पुत्र किशन चंद को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस के अनुसार आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।