श्रीनगर: शहीद डीएसपी हुमायूं भट को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई  

Spread the love

उपराज्यपाल ने भी दी श्रद्धांजलि

आवाज़ ए हिमाचल       

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के बलिदानी डीएसपी हुमायूं भट को बडगाम में नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया गया। डीएसपी हुमायूं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले बुधवार शाम श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई।

विलाप करते शहीद हुमायूं भट परिजन।

इस दुखद अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी डीएसपी हुमायूं के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। इस दौरान पूर्व आईजीपी गुलाम हसन भट ने भी अपने बलिदानी बेटे डीएसपी हुमायूं भट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। एक पिता होने के नाते भले ही गुलाम हसन भट अंदर से टूट चुके हों लेकिन एक पुलिस अफसर के तौर पर श्रद्धांजलि देते समय वो काफी शांत और दृढ़ दिखे। इस मंजर ने सबको झकझोर कर रख दिया जब एक पिता ने अपने बेटे के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। परिवार की महिलाओं ने रोते बिलखते हुए अपने जवान बेटे के आखिरी बार दीदार किए।

डीएसपी हुमायूं भट को श्रद्धांजली अर्पित करते उपराज्यपाल सिन्हा।

इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हुमहामा की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया जहां उनके पार्थिव शरीर पहुंचने पर चीख पुकार मच गई। डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी विजय कुमार भी बलिदानी डीएसपी के घर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, डीएसपी हुमायूं भट का परिवार दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल का रहना वाला है। वे काफी समय से यहीं रह रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि करीब एक साल पहले शहीद डीएसपी हुमायूं भट की शादी हुई थी और उनका 29 दिन का एक बच्चा भी है। वह 2019 बैच के अधिकारी थे। अनंतनाग में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तीनों ने वीरगति को प्राप्त किया।
वहीं, गुरुवार को दूसरे दिन अनंतनाग जिले के कोकरनाग में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया है।  इलाके में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो भी मैदान में उतारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में उजैर खान समेत दो आतंकियों को घेरा गया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *