आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा। हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन हिंदी भाषा के सम्मान हेतु हिंदी पखवाड़े का आयोजन सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किया जाता है , जिसमें हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल कांगड़ा में भी आज हिंदी दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें की छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान छोटे बच्चों के द्वारा हिंदी की सुंदर कविताओं का वाचन प्रभावी ढंग से किया गया और अध्यापकों ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी, जिसमें हिंदी की स्थिति पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी नाग ने बच्चों को हिंदी भाषा की महत्ता बताते हुए भाषा की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।