आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रो. आरती वर्मा व अन्य प्राध्यापकों ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह की आरम्भिक औपचारिकताओं की सम्पन्नता के उपरान्त डॉ. चारू शर्मा ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सत्र 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन सविस्तार प्रस्तुत किया, उन्होंने वर्षभर की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों सहित महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रोशनी से सराबोर, खुशी से खिलखिलाते चेहरे, कभी लोकनृत्य में रंगबिरंगे परिधान पहने तो कभी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से सुरम्य वातावरण में, तालियों की गढ़गढ़ाहट से महाविद्यालय का सभागार गूंज उठा। प्रशिक्षुओं ने अपनी एक से बढ़कर एक मनभावन प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रशिक्षुओं ने पहाड़ी नाटी पर दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक को झूमने पर विवश कर दिया। समारोह की मुख्य अतिथि ने खेल-कूद प्रतियोगिता, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति से भी जोड़ना है। इस तरह के कार्यक्रम ही उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नरत रहना चाहिए। तभी हम समाज में अपनी बेहतरीन सेवाएँ दे सकते हैं। प्रशिक्षुओं के मंगल भविष्य की कामना करते हुए समारोह की सुसम्पन्नता पर शुभकामनाएँ दीं। समारोह की अन्तिम प्रस्तुति में प्रशिक्षु छात्राओं के गरवा नृत्य को देखकर दर्शक स्वयं को तालियाँ बजाने से नहीं रोक पाए।
अन्त में डॉ. आर. के कौण्डल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुटे महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया। इस समारोह के विधिवत् आयोजन व संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अतुल आचार्य मंच संचालन की भूमिका में रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं सहित समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।