आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, मैक्लोडगंज। पर्यटन विभाग की जिन संपत्तियों पर 20-25 साल से ताले लटके हुए थे, उनके ताले खोलने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने मंगलवार को मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दौरान कही। बाली ने कहा कि विभाग की कई ऐसी संपत्तियां थी, जिन्हें विभाग ने बनाकर अन्य विभागों को दिया था, लेकिन उन पर वर्षों से ताले लटक रहे थे, उन संपत्तियों को सरकार ने अन्य विभागों से वापिस लेकर उन्हें शुरू करने का निर्णय लिया है। बाली ने कहा कि पर्यटन विकास को लेकर जो रणनीति बनाई है, उसके तीन साल में रिजल्ट देंगे। ब्लू प्रिंट के साथ हम अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। आरएस बाली ने कहा कि टूरिज्म की पुरानी हो चुकी वोल्वो बसों की जगह हाईटेक बसें लाई जाएंगी, जिसमें चारों तरफ शीशे लगे होंगे, जिससे कि पर्यटक प्रदेश के भ्रमण के दौरान इन बसों से ही प्रदेश की खूबसूरती का निहार सकें।
आरएस बाली ने कहा कि हर जिला में टूरिज्म स्क्रीन लगाई जाएंगी। इन स्क्रीन को लगाने से विज्ञापन के जरिए टूरिज्म को आय होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोटेशन मंगवाई गई हैं। इन स्क्रीन पर हिमाचल की ब्यूटी दिखाई जाएगी और टूरिज्म डिपार्टमेंट, प्रदेश में क्या नया कर रहा है, उसे भी इन स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।