आवाज ए हिमाचल
भूपेंद्र भंडारी, रजोल। आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के रजोल स्थित आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर द्वारा केटलू गांव में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 140 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया तथा दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर ममता चंदन के नेतृत्व में लगे शिविर में डॉक्टर सुजाता बिज एवं आयुर्वेद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुंदन खरयाल ने रोगियों की जांच की। स्वास्थ्य केंद्र की योग गाइड अंजू राणा ने रोगियों को योग द्वारा बीमारियों से बचने के टिप्स भी दिए। शिविर का मुख्य आकर्षण निशुल्क जांच व दवाइयों के साथ-साथ मशीन द्वारा बोन डेंसिटी टेस्ट करना भी रहा। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र की वंदना, सरोज की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।
जिला आयुष अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर रश्मि अग्निहोत्री ने बताया कि आयुष विभाग लोगों को घर द्वार पर आयुष की विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने में दृढ़ संकल्प है व प्रयासरत है। उन्होंने रजोल आयुष वेलनेस सेंटर के प्रयासों की सराहना की।