आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है 15 सितंबर से बांदला पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू होगी। एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बांदला पैराग्लाइडिंग साइट पर पहुंचकर सभी तैयारियां का जायजा लिया । अभिषेक गर्ग ने बताया कि जल्द ही पैराग्लाइडिंग साईट पर आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। जिसके लिए व्यापक प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग साइट तक पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द सड़क बनाई जाएगी इसके लिए आज वन विभाग के अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए पैराग्लाइडिंग साइट पर शौचालय को सुचारु करने के जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पैराग्लाइडिंग साइट पर सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए साइट के आसपास ढंगे लगाने, बड़े-बड़े पत्थरों को साइट से हटाने साइट पर पड़े गडो को भरने के अलावा सफाई का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। ताकि पैराग्लाइडिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि जिला के अंतर्गत पर्यटकों को इस पैराग्लाइडिंग साइट पर लाने के लिए मंडी भराड़ी, विनायक चौक और बंदला में पर्यटन विभाग को तीन बड़े गेट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि यह गेट स्वागत गेट के साथ साथ जिला में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के बारे में सूचना प्रदर्शित की जाएगी।