आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। धर्मशाला कॉलेज के बीबीए डिपार्टमेंट के सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन खनियारा के होटल देवदार में किया। फ्रेशर पार्टी के दौरान डांस परफोर्मेंस देते वीवीए डिपार्टमेंट के सीनियर छात्रों ने जूनियर स्टूडेंट्स के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम प्रजेंट किए। फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कॉलेज वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय पठानिया ने कहां कि जीवन में मित्रों का बहुत महत्व होता है। कॉलेज के दौरान बने मित्र उम्रभर साथ देते हैं। फ्रेशर पार्टी के दौरान बीबीए के स्टूडेंट्स ने गीत, नृत्य, एक्टिविटी प्रजेंट कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। पार्टी की शुरुआत में सबसे पहले देवी सरस्वती की वंदना की गई। इसके बाद बीबीए सेकंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने डांस प्रजेंट किए। डांस के बाद बीबीए स्टूडेंट ने अपने गीतों से उपस्थितों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का सिलेक्शन किया गया। सक्षम नंदा को मिस्टर फ्रेशर जबकि पारुशी को मिस फ्रेशर चुना गया। अस्तिवा कौल को मिस्टर पर्सनिलिटी जबकि वंशिता को मिस पर्सनिलिटी चुना गया।
कार्यक्रम में कॉलेज वाईस प्रिंसिपल डॉ. संजय पठानिया ने स्टूडेंट्स को एक नारा दिया ‘जूनियर हो या सीनियर, रेस्पेक्ट इच अदर’। डिपार्टमेंट कॉर्डिनेटर डॉ. मदन गुलेरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी। इस दौरान प्रो. मीनाक्षी सरोच, प्रो. सुजाता कौंडल, प्रो. धीरज कटोच व अजय सहित ऑफिस स्टाफ मौजूद रहा।