आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। आज भाजपा मंडल धर्मशाला द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” पहल की शुरुआत की गई, जो देश की भूमि और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। “मेरी माटी, मेरा देश” पहल के अंतर्गत भाजपा मंडल धर्मशाला के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में पेड़-पौधों के रोपण, जल संरक्षण, और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर राकेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र का कहना है कि इस पहल के अंतर्गत सरकार ने विभिन्न शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें लोगों को भूमि संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हम सभी को देश की भूमि और संस्कृति के प्रति अपना समर्पण बढ़ाने के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है। हम सभी को इस महत्वपूर्ण पहल का सहयोग करने के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी मातृभूमि को सुरक्षित और सुंदर बना सकें।
इस मौके पर राकेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र, जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विशाल नेहरिया, हिमाचल प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु, राज चौधरी, रंजू रस्तोगी, गायत्री कपूर, शक्ति चड्ढा, प्रेरणा शर्मा, अजय कुमार, कीकर सिंह, उमेश दीक्षित, सुमन शर्मा, मोहिंद्र राणा उपस्थित रहे।