: धर्मशाला की आराध्या एवं नूरपुर की वैष्णवी सिंह लड़कियों की स्पर्धा में विजेता
: कपूर बैडमिंटन अकादमी के तन्मय एवं सूर्यांश लड़कों की स्पर्धा में विजेता
आवाज ए हिमाचल
विलास हंस, धर्मशाला। इनडोर स्टेडियम धर्मशाला में जिला स्तरीय अंडर 11 एवं अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सुरिया प्रोफेसर राकेश पठानिया ने किया। मौके पर मुख्यअतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और साथ में उन्होंने बधाई दी कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिला कांगड़ा का प्रदर्शन बढ़िया रहे। अंडर 11 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकैडमी का तन्मय विजेता तथा आरव उपविजेता रहे। अंडर 11 लड़कियों के एकल मुकाबले में धर्मशाला की आराध्या चौधरी विजेता एवं कपूर बैडमिंटन अकादमी की आशी उपविजेता रही। अंडर 13 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्यांश विजेता तथा तन्मय उपविजेता रहे। अंडर 13 लड़कियों के एकल मुकाबले में नूरपुर की वैष्णवी सिंह पठानिया विजेता तथा धर्मशाला की आराध्या चौधरी उप विजेता रही। अंडर 11 लड़कियों के युगल मुकाबले में आराध्या चौधरी एवं आशी की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला की नईशा और पर्ल की जोड़ी उप विजेता रही। अंडर 11 लड़कों के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के राजवीर एवं तन्मय उप विजेता तथा आरव एवं आरिव महाजन उप विजेता रहे। अंडर 13 लड़कों के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के सूर्यांश एवं तन्मय की जोड़ी विजेता तथा पंचरुखी के आरीव महाजन एवं तक्ष महाजन की जोड़ी विजेता रहे। अंडर 13 लड़कियों के युगल मुकाबले में योल कैंट की अनोशी एवं हसीना की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला की आराध्या चौधरी एवं नूरपुर की वैष्णवी सिंह पठानिया उपविजेता रही। इस मौके पर विशेष रूप से कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी पंकज शर्मा संदीप ढींगरा विशाल मिश्रा गौरव चड्ढा पवन चौधरी हरविंदर कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो विजेता और विजेता रहे हैं वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जाएगी उसमें हिस्सा लेंगे और उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ उन सभी का धन्यवाद करता है जो हर एक प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ का सहयोग करते हैं बिना सहयोग से अच्छी प्रतियोगिताएं करवाना बहुत ही मुश्किल है। आगे भी इसी तरह से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ काम करता रहेगा और बहुत ही जल्दी यहां पर बड़े स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।