आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जिला कांगड़ा पेंशनर संघ के सभी सदस्यों अपनी एक-एक दिन की पेंशन अंशदान के रूप में देंगे। यह निर्णय आज जिला कांगड़ा पेंशनर संघ रैत ब्लॉक की बैठक में लिया गया। श्री रामेश्वर मंदिर शाहपुर के परिसर में चौधरी चंदूलाल की अध्यक्षता में हुई पेंशनर् संघ की बैठक में इस वर्ष भारी बरसात के कारण जान माल के हुए नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए उन लोगों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मोन भी रखा गया जिन्होंने इस त्रासदी में अपनी जान गवाई है। पेंशनर् संघ की बैठक में पेंशनरों को आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
जिला कांगड़ा पेंशनर संघ के पूर्व अध्यक्ष पीतांबर सिंह राणा ने पेंशनरों की पेंशन निर्धारण संबंधी मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। सरकार से आग्रह किया गया कि लंबित पड़े पेंशन निर्धारण संबंधी मामलों का भी शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि पेंशनरों को पड़ने वाली पेंशन उन्हें मिल सके। बैठक में 70 से अधिक पेंशनर मौजूद रहे।